Airtel को पड़ी जियो की मार, मुनाफा 25.9% घटा

Wednesday, May 10, 2017 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 25.9 फीसदी घटकर 373.4 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 503.6 करोड़ रुपए रहा था।

आय
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 6 फीसदी घटकर 21,934.6 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 23,335.7 करोड़ रुपए रही थी।

एबिटडा
तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा 8570.5 करोड़ रुपए से घटकर 7992.8 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में भारती एयरटेल का एबिटडा मार्जिन 36.7 फीसदी से घटकर 36.4 फीसदी रहा है।

प्रति ग्राहक औसतन आय
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के भारतीय कारोबार की प्रति ग्राहक औसतन आय 172 रुपए से घटकर 158 रुपए रही है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के भारतीय कारोबार का वॉल्यूम 330.2 अरब मिनट से बढ़कर 381.2 अरब मिनट रहा है।

मोबाइल सर्विस की आय
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के भारतीय कारोबार के डाटा सेगमेंट में प्रति ग्राहक औसतन आय 175 रुपए से घटकर 162 रुपए रही है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के भारतीय मोबाइल सर्विस की आय 13,813 करोड़ रुपए से घटकर 12,971.9 करोड़ रुपए रही है।

अफ्रीकी कारोबार की आय
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के अफ्रीकी कारोबार की आय 5355.9 करोड़ रुपए से घटकर 5046.8 करोड़ रुपए रही है। भारती एयरटेल के अफ्रीकी कारोबार की प्रति ग्राहक आय 3.9 डॉलर से घटकर 3.7 डॉलर रही है।

Advertising