एयरटेल ला रहा है VoLTE सेवा, जियो को मिलेगी टक्कर

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने कमर कस ली है। अगले सप्ताह से एयरटेल VoLTE तकनीक शुरू करने वाला है। कंपनी का टारगेट है कि साल के अंत तक देश भर में यह सेवा उपलब्ध हो जाए। आपको बता दें कि वॉइस ओवर एलटीई (VoLTE) तकनीक से हाई डेफिनिशन कॉलिंग की जाती है, जिसकी वजह से आवाज एकदम साफ सुनाई देती है। आपको बता दें इसमें कॉलिंग के लिए भी वही नेटवर्क इस्तेमाल किया जाता है, जिसका इस्तेमाल डेटा के लिए किया जाता है।

रिलायंस जियो ने अपनी आकर्षक सेवाएं देकर साल भर में 13 करोड़ से भी अधिक ग्राहक बना लिए हैं, जिससे एयरटेल काफी डरी हुई है। वॉइस ओवर एलटीई सेवा को सबसे पहले मुंबई में लांच किया जाएगा, जिसके बाद इसे कोलकाता और अन्य मेट्रो शहरों में लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर एयरटेल की तरफ से 3-4 बड़े शहरों में पिछले महीनों में ट्रायल भी किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ ग्राहकों को अपने फोन पर वॉइस ओवर एल.टी.ई. सेवा एक्टिवेट करने के लिए मैसेज भी भेजा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News