एयरटेल ने टावर इकाई में 11.32% हिस्सेदारी नेटले इंफ्रा को बेची

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने अपनी मोबाइल टावर इकाई भारतीय इंफ्राटेल में 11.32 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी पूर्ण अनुषंगी नेटले इंफ्रास्ट्रक्चर को 6,806 करोड़ रुपए में बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

भारती एयरटेल ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी ने भारती इंफ्राटेल में 11.32 प्रतिशत हिस्सेदारी (2,09,416,643 शेयर) नेटले इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट लि. को बेचने की प्रक्रिया आज पूरी कर ली।’’ नेटले एयरटेल की पूर्ण अनुषंगी है। यह बिक्री 6,806 करोड़ रुपए की है।

कंपनी की अपनी एक इकाई की हिस्सेदारी दूसरी इकाई को करने के बाद भारती एयरटेल की अब भारती इंफ्राटेल में हिस्सेदारी 50.33 प्रतिशत हो गई है। वहीं नेटले के पास 11.32 प्रतिशत जबकि शेष 38.5 प्रतिशत हिस्सेदारी आम लोगों तथा अन्य शेयरधारकों के पास होगी। पिछले सप्ताह भारती इंफ्राटेल ने कहा था कि नेटले इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट कंपनी में 21.63 प्रतिशत हिस्सेदारी मूल कंपनी भारती एयरटेल से लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News