Airtel के चैयरमेन सुनील मित्तल दान करेंगे 7,000 करोड़ रुपए

Thursday, Nov 23, 2017 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्लीः एयरटेल कंपनी के चैयरमेन सुनील भारती मित्तल ने आज समाजसेवी कामों के लिए भारती फाउंडेशन को संपत्ति का 10 फीसदी हिस्सा यानि करीब 7,000 करोड़ रुपए दान देने का एेलान किया है। मित्तल साथ ही एयरटेल में 3 फीसदी हिस्सा भी दान में देंगे। भारती फाउंडेशन शिक्षा क्षेत्र में योगदान देगा। शिक्षा के क्षेत्र में अपने मौजूदा कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए सत्य भारती विश्वविद्यालय (विज्ञान और प्रौद्योगिकी) की स्थापना की घोषणा की।


कमजोर स्टूडेंट्स को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा 
भारती इंटरप्राइजेस के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने कहा है कि सत्य भारती यूनिवर्सिटी में साइंस एंड टेकनोलॉजी पर खास फोकस रहेगा। यूनिवर्सिटी में आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क शिक्षा और सुविधाएं दी जाएंगी। सुनील भारती ने आज यह एेलान करते हुए कहा कि "आज भारती परिवार की यात्रा में यह एक प्रमुख मील पत्थर है। इस वचनबद्धता के साथ भारती परिवार ने भारती फाउंडेशन की गतिविधियों का दायरा और पहुंच बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।" सुनील भारती मित्तल ने कहा कि "पहली पीढ़ी के उद्यमी होने के नाते हमें इस देश में विश्व स्तरीय व्यवसायों की कल्पना और निर्माण करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा यह चाहता हूं कि कारोबार के माध्यम से समाज पर गहरा सकारात्मक प्रभाव पैदा हो सके।"

 

Advertising