घरेलू ब्राडबैंड ग्राहकों के लिए Airtel लाया नई सौगात, बचा डाटा कर सकेंगे इस्तेमाल

Tuesday, Nov 07, 2017 - 07:19 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने घरेलू ब्राडबैंड ग्राहकों के लिए एक नई सौगात लाई है। कंपनी द्वारा आज ‘डेटा रोलओवर‘ स्कीम शुरु की गई है जिसके तहत वे अपने बचे हुए मासिक डेटा का आगे इस्तेमाल कर सकेंगे।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इसके तहत ग्राहक के बचे हुए मासिक डेटा को आगे ले जाया जाएगा और इसे अगले बिल के डेटा लाभ में साथ जोड़ दिया जाएगा। इससे ग्राहक बचे हुए डेटा का बाद में भी उपयोग कर सकेंगे।

कंपनी के अनुसार देश के ‘फिक्स्ड होम ब्राडबैंड’ खंड में यह अपनी तरह की नई पहल है। इसमें उसके उपभोक्ता 1000 जीबी डेटा तक जमा कर सकते हैं और माइएयरटेल एप पर अपने डेटा के इस्तेमाल व बैंलेंस की जानकारी भी ले सकते हैं, इसके अनुसार एयरटेल का ‘वी-फाइबर अब भारत के 87 शहरों में उपलब्ध है।  

Advertising