शेयरहोल्‍डर्स की मंजूरी से जल्‍द एक होगी Airtel और टेलिनॉर

Friday, Sep 22, 2017 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के टेलिनॉर के साथ विलय का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस विलय को मंजूरी दे दी है। एयरटेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विलय के पक्ष में 99.98 फीसदी वोट पड़े जबकि 0.02 फीसदी विरोधी रहे।

एयरटेल और टेलिनॉर ने फरवरी 2017 में एक एग्रीमेंट पर साइन किए थे। इस समझौते के तहत टेलिनॉर इंडिया के 7 सर्किल - आंध्र प्रदेश, यूपी ईस्ट एंड वेस्ट , महाराष्ट्र, गुजरात, असम और बिहार एयरटेल के अधीन हो जाएंगे। यह डील एयरटेल के ग्रोथ के लिहाज से अहम है। यह सर्किल पॉप्यूलेशन के लिहाज से बहुत बड़ा है और यहां ग्रोथ की बहुत संभावनाएं हैं। बता दें कि जून में कंपनी को कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI), मार्कीट रेग्युलेटर सेबी और स्टॉक एक्स्चेंज BSE, NSE से इस डील की मंजूरी मिली थी।

Advertising