मर्जर के बाद एयरटेल और टाटा के शेयर चढे़

Friday, Oct 13, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अब टाटा टेलीसर्विसेज का अधिग्रहण कर लिया है। इसी को लेकर  दोनों कंपनियों के स्टॉक में 10 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है। कारोबार में भारती एयरटेल में 8 फीसदी और टाटा टेलीसर्विसेज में 10 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। इन दोनों कंपनियों के बीच हुए इस बड़े सौदे के मुताबिक 4 करोड़ मोबाइल कस्टमर्स के साथ टाटा टेलीसर्विसेस अपना पूरा वायरलेस बिजनेस कैश फ्री और डेट फ्री आधार पर भारतीय टेलिकॉम दिग्गज एयरटेल को ट्रांसफर कर देगी। मौजूदा समय में टाटा टेली के पास 19 सर्किलों में 800, 1800 और 2100 मेगाहर्ट्स (3जी, 4जी) बैंड में 180 मेगाहर्ट्स स्पेक्ट्रम है।

टाटा पर मौजूदा 34,000 करोड़ का कर्ज टाटा टेली सर्विसेज खुद चुकाएगी। दोनों कंपनियों ने यह तय किया है की पिछली देनदारी और और बकाया राशि का भुगतान टाटा द्वारा ही किया जाएगा। जबकि 10,000 करोड़ के स्पेक्ट्रम की बकाया 1500 करोड़ की राशि का भुगतान एयरटेल करेगी।  बीएसई पर भारती एयरटेल के स्टॉक में 7.98 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। स्टॉक 7.98 फीसदी बढ़कर 432 के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल स्टॉक 6.71 फीसदी बढ़कर 426.90 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं टाटा टेलीसर्विसेज में अपर सर्किट लगा। मर्जर की खबर से स्टॉक 9.95 फीसदी बढ़कर 4.86 रुपए का कारोबार कर रहा है। 

Advertising