Airtel और Tata Docomo मर्जर में दोनों कंपनियों का फायदेमंद: फिच

Saturday, Oct 14, 2017 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने टाटा डोकोमो के एयरटेल के साथ विलय को दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद बताया है। फिच के मुताबिक डील से एयरटेल को अपने गिरते प्रीटैक्स प्रोफिट को बचाने के साथ अपने 4G नेटवर्क को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी, वहीं टाटा को भी अपने कमजोर पड़े मोबाइल बिजनेस से निकलने का मौका मिल जाएगा। फिच के अनुसार टाटा को इस अधिग्रहण के बाद भविष्य में होने वाली निवेश संबंधी चिंताओं को दूर करने के साथ साथ फिर से व्यापार में होने वाले घाटों से भी बचने का एक रास्ता होगा, इसके साथ ही टाटा ग्रुप मोबाइल बिजनेस से भी निकल जाएगा।

दरअसल टाटा का टेलीकॉम सेक्टर अभी घाटे में चल रहा था और वोडाफोन के साथ आइडिया के विलय की खबरों के बाद से ही इस बात की लगातार चर्चाएं हो रहीं थी कि टाटा ग्रुप भी अपने कमजोर पड़े मोबाइल बिजनेस को बेचने वाला है। इस डील के मुताबिक टाटा टेलिसर्विसेज और टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र के चार करोड़ ग्राहक भारती एयरटेल के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे. इस तरह भारती एयरेटल के ग्राहकों की संख्या 28 करोड़ से बढकर 32 करोड़ तक पहुंच जाएगी।फिच के अनुसार इस डील को पूरा होने में लगभग 12 महीने का वक्त लगेगा. इस डील में भारती एयरटेल टाटा के स्पेक्ट्रम बिजनेस के लगभग 1.5 बिलियन व्यापार पर ही कब्जा करेगी जिसके बाद उम्मीद है कि भारती पर कोई कर्ज नहीं बढ़ेगा।

Advertising