इन छह शहरों से कोलकाता के लिए उड़ान नहीं भरेंगे विमान, 15 अगस्त तक रहेगी पाबंदी

Friday, Jul 31, 2020 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में यात्रा करना किसी खतरे से कम नहीं है। हालांकि स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश के तहत पश्चिम बंगाल ने राजधानी दिल्ली सहित छह बड़े शहरों कोलकाता आने वाले विमानों पर रोक को 15 अगस्त तक लिए बढ़ा दिया है। इस फैसले से मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर, दिल्ली और अहमदाबाद से विमानों के कोलकाता आने पर रोक है। 

बता दें कि इन तमाम बड़े शहरो में कोरोना वायरस के मामलों में हुई बढ़ौतरी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने 6 जुलाई से ही विमानों के आने पर प्रतिबंध लगा रखा है। पश्चिम बंगाल में अभी कुल 19900 एक्टिव केस हैं, जबकि 46 हजार 256 लोग ठीक हो चुके हैं।

अब तक करीब 1536 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने जिन शहरों से कोलकाता आने के लिए विमान सेवा पर रोक लगा रखी है, उनमें भी कोरोना मरीजों की संख्या में काफी अधिक है। इस वक्त महाराष्ट्र में 1 लाख 48 हजार कोरोना मरीज हैं तो यहां 14 हजार 729 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, दिल्ली में अब 10743 एक्टिव केस ही हैं।

rajesh kumar

Advertising