विमान ईंधन की कीमतें 2.55% बढ़ी, हवाई यात्रा हो सकती है महंगी

Wednesday, Oct 02, 2019 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्लीः बुरे दौर से गुजर रही एयरलाइंस इंडस्ट्री के हालात अक्तूबर महीने में और बुरे हो सकते हैं। इतना ही नहीं इसका सीधा असर आम नागरिकों की जेब पर पड़ने वाला है। दरअसल, तेल विपणन कंपनियों ने अक्टूबर में विमान ईंधन की कीमत ढाई प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दी है। इससे हवाई सफर महंगा हो जाएगा। जिससे पहले से आर्थिक संकट का सामना कर रही घरेलू विमान सेवा कंपनियों की चुनौतियां और बढ़ गई हैं। 

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ 64,909.67 रुपए प्रति किलोलीटर मिलेगा। सितंबर में इसकी कीमत 63,295.48 रुपए प्रति किलोलीटर थी। इस प्रकार इसकी कीमत 2.55 प्रतिशत बढ़ी है। 

कोलकाता में विमान ईंधन की कीमत 1,581.75 रुपए बढ़कर 70,790.35 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई। मुंबई में यह 1,567.87 रुपए महंगा होकर 64,862.79 रुपए और चेन्नई में 1,618.05 रुपए की बढ़त के साथ 65,833.04 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया। 


 

jyoti choudhary

Advertising