विमान ईंधन हुआ महंगा, कंपनियों पर बढ़ा दबाव

Tuesday, Apr 02, 2019 - 06:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: देश में विमान ईंधन की कीमत में अप्रैल में एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है जिससे विमान सेवा कंपनियों पर दबाव बढ़ गया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत मार्च के 62,795.12 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 63,472.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है।

इस प्रकार इसमें 677.10 रुपये यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है। यह लगातार दूसरा महीना है जब विमान ईंधन के दाम बढ़े हैं। इससे पहले मार्च में इसमें 4,734.15 रुपये (8.15 प्रतिशत) की वृद्धि की गयी थी। इससे पहले से ही वित्त दबाव झेल रही देश की विमान सेवा कंपनियों के बैलेंसशीट पर बुरा असर होगा। 

इन कंपनियों के कुल व्यय में 30 से 35 प्रतिशत विमान ईंधन के मद में खर्च होता है। दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी विमान ईंधन के कीमत बढ़ाये गये हैं। मुंबई में यह 698.84 रुपये महंगा होकर 63,447.54 रुपये, कोलकाता में 698.73 रुपये महंगा होकर 69,242.21 रुपये और चेन्नई में 713.09 रुपये महँगा होकर 64,713.19 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया। 

vasudha

Advertising