एयर एशिया इंडिया के बेड़े में एक और ए320 विमान शामिल

Wednesday, Aug 02, 2017 - 03:48 AM (IST)

मुम्बई: बजट एयरलाइन एयर एशिया इंडिया के बेड़े में मंगलवार को एक और एयरबस ए320 विमान शामिल हुआ है। इस तरह एयरलाइन के बेड़े में कुल विमानों की संख्या 12 हो गई है। इसके साथ ही एयर एशिया इंडिया ने अगले महीने से जयपुर-हैदराबाद मार्ग पर सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। 

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयरलाइन ने बेंगलूर-भुवनेश्वर और कोलकाता-भुवनेश्वर मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं। एयरलाइन ने कहा कि बेड़े के विस्तार की योजना के तहत एक और विमान शामिल किया गया है। यह विमान बेंगलूर में रखा जाएगा। एयर एशिया इंडिया फिलहाल बेंगलूर, नई दिल्ली और कोलकाता के अपने हब के जरिए 16 गंतव्यों को उड़ानों का परिचालन करती है। इन गंतव्यों में कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, गुवाहाटी, इम्फाल, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, श्रीनगर, बागडोगरा, रांची और भुवनेश्वर शामिल हैं। 

Advertising