हवाई सफर होगा महंगा, मोदी राज में ATF की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी

Monday, Oct 01, 2018 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्लीः  जल्द ही हवाई सफर महंगा होने जा रहा है। मोदी सरकार के राज में हवाई ईंधन की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। तेल कंपनियों ने एक अक्टूबर से विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी की है। दिल्ली में एटीएफ की कीमत 5,106 रुपए की बढ़त के साथ 74,567 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले मार्च 2014 में इस की कीमत 74,825 रुपए प्रति किलोलीटर दर्ज की गई थी। वहीं, पिछले महीने (सितंबर) में दिल्ली में एटीएफ की कीमत 69,461 रुपए प्रति किलोलीटर दर्ज की गई। एटीएफ की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के साथ कंपनियों के मुनाफे पर भी असर होगा। ऐसे में, किराए में बढ़ोत्तरी होना लाजमी है। हवाई सफर महंगा होने से सब से बड़ा झटका उन यात्रियों को लगेगा जो त्योहारों में सफर करते हैं। इन दिनों लोग बड़ी संख्या में सफर करते हैं। 

एक साल में 40% महंगा हुआ ATF
पिछले साल अक्टूबर से अब तक हवाई ईंधन 21 हजार, 500 रुपए यानी 40 फीसदी महंगा हो चुका है। अक्टूबर 2017 में एटीएफ की कीमत 53,045 रुपए प्रति किलोलीटर थी, जो पहली अक्टूबर 2018 में बढ़कर 74,567 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है।

jyoti choudhary

Advertising