जेट फ्यूल की कीमतों में भारी इजाफा, हवाई सफर होगा महंगा

Saturday, Sep 02, 2017 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली: हवाई यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। मेट्रो शहरों और अन्य बड़े शहरों के बीच संचाचित होने वाली घरेलू उड़ानें अब 100 रुपए तक महंगी होंगी। सरकार ने हर घरेलू उड़ान पर 5000 रुपए चार्ज लगाने का फैसला किया है जिसकी मदद से एक रीजनल कनेक्टिविटी फंड (आर.सी.एफ.) बनाया जाएगा। इस फंड का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के किराए की अधिकतम सीमा को 2,500 रुपए प्रति घंटे तक सीमित करने के लिए किया जाएगा। एविएशन टरबाइन फ्यूल भी महंगा हो गया है, जिसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा।

तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (ए.टी.एफ.) की कीमत में 4 फीसदी का भारी इजाफा कर दिया है। इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक ए.टी.एफ.का दाम अब प्रति लीटर 50,020 रुपए होगा, जबकि अगस्त में यह 48,110 हुआ करता था। यही वजह है कि आने वाले त्योहारों के सीजन में हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। हालांकि एयरलाइंस ने यह नहीं बताया है कि इसका किराए पर कितना असर होगा। 

Advertising