सस्ता होगा हवाई सफर! एटीएफ की कीमत में हुई भारी कटौती

Monday, Aug 01, 2022 - 10:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिल सकती है। आने वाले दिनों में आपको सस्ते में यात्रा करने का मौका मिल सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमान ईंधन यानी एटीएफ (ATF) की कीमत में भारी कमी की है। इस साल एटीएफ की कीमतों में यह तीसरी कटौती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बाद एटीएफ में 11.74 फीसदी की भारी कमी की गई है। एटीएफ की कीमत 1,21,915.57 रुपए प्रति किलोलीटर रह गई है। इसमें 16,232.35 रुपए प्रति किलोलीटर की कमी की गई है। इससे पहले दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1,38,147.93 रुपए थी। पिछले महीने 16 तारीख को भी इसमें 2.2 फीसदी यानी 3084.94 रुपए की कटौती हुई है। 

इस कटौती के बाद कोलकाता में एटीएफ की कीमत 1,28,425.21 रुपए, मुंबई में 1,20,875.86 रुपए और चेन्नई में 126516.29 रुपए प्रति किलोलीटर रह गई है। स्थानीय टैक्स के कारण अलग-अलग राज्यों में इसकी दर अलग-अलग हो सकती है। किसी भी विमानन कंपनी की परिचालन लागत में एटीएफ की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी होती है। इसलिए इसकी कीमत घटने-बढ़ने से हवाई किराए पर असर पड़ता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को एटीएफ की कीमत में संशोधन करती हैं।

यह संशोधन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमत के आधार पर किया जाता है। विमानन कंपनियों के परिचालन में एटीएफ का हिस्सा करीब 50 फीसदी होता है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल आई थी। एक समय यह 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था। इस कारण दुनियाभर में ईंधन की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। इस कारण देश में एटीएफ की कीमत में कई बार बढ़ोतरी की गई थी और यह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
 

jyoti choudhary

Advertising