हवाई सफर हो सकता है महंगा, यात्रियों पर पड़ेगा बोझ

Friday, Dec 01, 2017 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्लीः शुक्रवार को एटीएफ की कीमतों में  6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, अगस्त के बाद से दरों में लगातार ये तीसरा वृद्धि। अब जेट ईंधन की कीमत औसतन 58,986 रुपए प्रति किलोलीटर होगी और ब्रेंट क्रूड की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर होगी। एटीएफ के कीमतों के बढ़ने का सीधा असर अलग अलग एयरलाइन्स पर पड़ेगा एेसे में कंपनियों की तरफ से सारा बोझ यात्रियों डाला जा सकता है। 

हवाई किराए में बढ़ावा करके कंपनियां अपने हिस्से में होने वाले नुक्सान को आमजन पर डाल सकती है हालाकि अगर एयरलाइन्स किराया न बढाने का फैसला करती है तो सारा नुक्सान कंपनियों के हिस्से आ जाएगा और कंपनियो को अपने अन्य खर्चो में कटौती करने पड़ेगी।

तेल विपणन कंपनियों ने जेट ईंधन की कीमतें बढ़ाकर 3,206 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 54,143 रुपए से बढ़कर 57,34.9 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है  इसी तरह, मुंबई में जेट ईंधन की कीमत 56,636 रुपए प्रति किलोलीटर तक जा पहुंची, जो कि 53,430 रुपए पहले थी। कोल कोलकाता में सबसे महंगा जेट फ्यूल है वहां इसकी कीमत 61,69.9 रुपए प्रति किलोलीटर की है दूसरी और चेन्नई में जेट ईंधन अब 60,258 रुपए प्रति किलोलीटर पर है।

Advertising