अगस्त में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 24% वृद्धि

Tuesday, Sep 20, 2016 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अगस्त में करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 83.81 लाख हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 67.60 लाख थी। आज जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई है। इस साल जनवरी-अगस्त अवधि में घरेलू हवाई यात्रा की मांग बढ़ी है और यह आंकड़ा 23.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 644.68 लाख यात्रियों का रहा जो 2015 की इसी अवधि में 535.55 लाख यात्री था। 

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्वीट कर कहा कि अगस्त में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 24 प्रतिशत की वृद्धि पूरे वैश्विक हवाई यातायात बाजार में सबसे उच्च रही है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए एक और रिकॉर्ड वृद्धि का महीना, अगस्त में 24 प्रतिशत की वृद्धि पूरे विश्व में सबसे अधिक है।’’

नागर विमानन महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में सबसे ज्यादा यात्रा इंडिगो एयरलाइंस से की गईं। उसके यात्रियों की संख्या 33.41 लाख रही जो बाजार में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बराबर है। सरकारी कंपनी एयर इंडिया से अगस्त 2016 में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 12.25 लाख रही और बाजार में उसकी हिस्सेदारी 14.6 प्रतिशत रही।

Advertising