हवाई यात्रियों की संख्या जून में 40% से ज्यादा बढ़ी: इक्रा

Tuesday, Jul 06, 2021 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्लीः कोविड-19 के मामलों में रही गिरावट से जून में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या में माह-दर-माह आधार पर 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने आज बताया कि जून में हवाई यात्रियों की संख्या 29-30 लाख रहने का अनुमान है जो मई के 19.8 लाख से करीब 41-42 प्रतिशत अधिक है। 

मई की तुलना में जून में विमान सेवा कंपनियों ने उपलब्ध सीटों की संख्या में भी करीब 14-15 प्रतिशत की वृद्धि की। पिछले साल जून की तुलना में तो सीट क्षमता 46 प्रतिशत अधिक रही। इक्रा की उपाध्यक्ष किंजल शाह ने कहा ‘‘जून 2021 में हर रोज औसतन करीब 1,100 उड़ानें रवाना हुईं। यह संख्या पिछले साल जून में 700 और इस साल मई में 900 उड़ानें रोजाना के करीब रवाना हुईं।

हालांकि यह अप्रैल 2021 की दो हजार उड़ानों की संख्या से काफी कम है। मई में हर उड़ान में करीब 77 यात्री थे। जून में यह आंकड़ा बढ़कर 94 पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि जून में विमानन क्षेत्र में मांग में कुछ सुधार दिखा है। 

 

jyoti choudhary

Advertising