अगले महीने से बंद हो जाएगी एयर इटली दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट्स

Thursday, Jan 31, 2019 - 05:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्क (सलवान):  एयर इटली ने  पिछले वर्ष अप्रैल में अपनी उड़ाने शुरू करने की घोषणा की थी। एयर इटली ने कहा था कि अक्टूबर 2018 से मुबंई और दिल्ली तक उड़ाने शुरू करेगी। महत्वपू्रर्ण बात यह है कि कंपनी ने उड़ाने शुरू करने के फैसले को रोक दिया और तिथी आगे बढ़ा और अब दिसम्बर में कंपनी ने अपनी सेवाएं शुरू की। कुछ महीनों के बाद ऐसा लग रहा है कि एयरलाइन अगले महीने की शुरूआत मे उड़ाने रद्ध कर देगी। एयर इटली ने 18 फरवरी 2019 से मुंबई की टिकटों का आरक्षण और 31 मार्च 2019 से दिल्ली की टिकटो का आरक्षण बंद करने की घोषणा की है। 

दुर्भाग्यवश, एयरलाइन इस सेक्टर पर INR 29 से 32,000 के बीच बिकने वाले टिकटों के साथ पर्याप्त पैदावार नहीं कर पाई है, और बहुत सारे कनेक्टिंग विकल्पों के साथ एयर इटली के भार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा O & D ट्रैफिक पर निर्भर नहीं है। एयरलाइन अब अमरीका के साथ अच्छे संबध बनाने की कोशिश कर रही है। 

Isha

Advertising