Air India के विनिवेश का इच्छापत्र कुछ सप्ताह में हो जाएगा तैयार

Tuesday, Mar 13, 2018 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्लीः  सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश से जुड़े इच्छापत्र दस्तावेज (ईओआई) के अगले कुछ सप्ताह में तैयार हो जाने की संभावना है। नागर विमानन सचिव आर. एन. चौबे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रस्तावित विनिवेश पर आगे बढ़ रही है और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना चाहती है।

चौबे ने इच्छापत्र के बारे में कहा कि इसकी प्रक्रिया पूरा करने में नागर विमानन मंत्रालय को कुछ सप्ताह लग सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ जटिलताएं हैं जिन्हें दूर किए जाने की और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने का लक्ष्य ध्यान में रख आगे बढ़ने की जरूरत है। हम इसपर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में इच्छापत्र को सार्वजनिक तौर पर रखना संभव हो सकेगा।’’

जेट एयरवेज, एयर फ्रांस- केएलएम और डेल्टा एयरलाइंस के समूह द्वारा एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से संबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक या अनौपचारिक संवाद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रतिस्पर्धा को बढ़ाकर खुश होंगे।’’ 

Advertising