एयर इंडिया को अगले वित्त वर्ष में मिलेंगे 1,800 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को अगले वित्त वर्ष 2017-18 में सरकार से 1,800 करोड़ रुपए की पूंजी मिलेगी। यह राशि चालू वित्त वर्ष के आवंटन से कुछ अधिक है। वित्त मंत्री अरण जेटली 2017-18 के बजट में एयरलाइन के लिए यह आबंटन किया है। वित्त वर्ष 2016-17 में सरकार ने एयरलाइन को 1,713 करोड़ रुपए का आबंटन किया था, जबकि मांग 3,911 करोड़ रुपए की गई थी।

एयर इंडिया को सरकार ने 30,231 करोड़ रुपए के वित्तीय राहत पैकेज के तहत 1,800 करोड़ रुपए का आबंटन किया है। एयर इंडिया ने 2017-18 के लिए सरकार से इक्विटी के रूप में 2,844 करोड़ रुपए का समर्थन मांगा था। एयरलाइन को पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने 10 साल के लिए 30,231 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News