महिला दिवस पर Air India की अनूठी पहल

Wednesday, Mar 07, 2018 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्व की प्रत्येक महिला के सम्मान में हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इस दिन को अलग तरीके से मनाने का फैसला किया है। एयर इंडिया इस बार अमेरिकी शहरों के सभी उड़ानों में शत प्रतिशत महिला क्रू को तैनात करेगी। यही नहीं, कुछ अन्य देशी-विदेशी मार्गों पर कंपनी की इसी तरह की व्यवस्था होगी।

कंपनी ने बताया गया कि इस साल महिला दिवस को मनाने के लिए एयर इंडिया की उत्साही महिला कर्मियों की विशेष तैयारी है। उस दिन अमेरिकी शहरों- सैन फ्रांसिस्को, न्यूयार्क, नेवार्क, शिकागो और वाशिंगटन डीसी के उड़ानों में कैप्टन और को पायलट के साथ ही विमान में तैनात क्रू के सभी सदस्य भी महिलाएं ही होंगी। इसके अलावा मिलान, फ्रेंकफर्ट और सिंगापुर जैसे विदेशी मार्गों एवं कुछ घरेलू मार्गों पर भी इसी तरह से संचालन किया जाएगा।

Advertising