एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया शुरू

Thursday, Mar 08, 2018 - 05:29 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर(अनिल सलवान): सरकारी एयरलाइंस कम्पनी एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है। एयर इंडिया का विनिवेश 4 भागों में बांट कर किया जाएगा। एयरलाइंस को ए.आई.-ए.आई. एक्सप्रैस, ए.आई. एस.ए.टी.एस. ग्राऊंड हैंडलिंग यूनिट, इंजीनियरिंग यूनिट और अलायंस एयर में बांटा गया और इन्हें बेचने के लिए अलग-अलग ऑफर किया जाएगा। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के मुख्य भाग को खरीदने के लिए दस्तावेज कुछ ही हफ्तों में जारी हो जाएंगे। बाकी 3 विभागों को भी बेचने की प्रक्रिया भी उसके बाद शुरू की जाएगी। एयर इंडिया की बिक्री के लिए सबसे जरूरी चरण उसकी शुरूआत का है। सरकार अपने बचे हुए कार्यकाल में बिक्री की प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है। 4 विभागों की बिक्री से जो पैसा आएगा उससे सरकार एयर इंडिया के 70,000 करोड़ रुपए के लोन को पूरा करने की कोशिश करेगी।

Advertising