एयर इंडिया 14 परिसंपत्तियों को बेच जुटाएगी 250 करोड़

Tuesday, Oct 02, 2018 - 01:50 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्ज में डूबी राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 14 परिसंपत्तियों को बेचने के लिए सोमवार को निविदा आमंत्रित की। इसके जरिए 250 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। मई में कंपनी को चुनिंदा निवेशक के हाथ बेचने की कोशिश की गई थी लेकिन कोई खरीदार सामने नहीं आया। इसके बाद सरकार इसे फिर से मजबूत बनाने की कोशिशों कर रही है। 

इस क्रम में कंपनी की कम महत्व की परिसंपत्तियों को बेचा जा रहा है। एक अखबार में प्रकाशित विज्ञापन में मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और अमृतसर में संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं। इन संपत्तियों में आवासीय भूमि एवं आवासीय फ्लैट शामिल हैं। विज्ञापन के मुताबिक एक नवंबर तक बोली भरी जा सकती है। 

Pardeep

Advertising