एयर इंडिया की विमान सेवाएं दोबारा शुरू, फेल हुआ था सर्वर

Saturday, Jun 23, 2018 - 05:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया की विमान सेवाएं दोबारा शुरू की गई। खबरों के मुताबिक, सर्वर सिस्टम फेल हो जाने के कारण एयर इंडिया का परिचालन काफी प्रभावित हुआ। ऐसे में यात्रियों को आने जाने में देरी का सामना करना पड़ा। ऐसी सूचना मिल रही है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर फ्लाइट उड़ान शुरू कर दी जाएगी।



कंपनी ने किए ये बदलाव
लगातार घाटे में चल रही एयर इंडिया ने लंबी दूरी के यात्रियों को लुभाने और राजस्व बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले अपने बोइंग विमानों के बेड़े में प्रथम और बिजनेस क्लास को और उन्नत बनाया है। उन्नत प्रीमियम क्लास को 'महाराजा डायरेक्ट' नाम दिया गया है और एयरलाइन को इन प्रीमियम क्लास से अपना राजस्व प्रतिदिन 6.5 करोड़ रुपए तक बढ़ने की उम्मीद है।

Supreet Kaur

Advertising