एयर इंडिया ने पूंजी जुटाने के लिए सरकार से 2,400 करोड़ रुपए की गारंटी मांगी

Wednesday, Dec 11, 2019 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्तीय संकट से गुजर रही एयर इंडिया ने नई पुंजी जुटाने के लिए सरकार से 2,400 करोड़ रुपए की गारंटी मांगी है। एयरलाइन मुख्य रूप से परिचालन जरूरतों को पूरा के लिए यह पूंजी जुटा रही है। यह बात ऐसे समय सामने आई है जब सरकार कर्ज में डूबी एयर इंडिया के विनिवेश के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन ने परिचालन जरूरतों के लिए पूंजी जुटाने को लेकर सरकार से 2,400 करोड़ रुपए की गारंटी मांगी है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की। एयरलाइन को 2018-19 में 8,556.35 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा होने का अनुमान है। 
 

jyoti choudhary

Advertising