एयर इंडिया के शटडाउन की फेक नोटिस से लोग हुए परेशान

Monday, Aug 27, 2018 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्लीः विमानन कंपनी एयर इंडिया के अचानक बंद होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि एयर इंडिया पहली अक्तूबर से अपना काम-काज बंद कर देगी। ऐसे में जिन यात्रियों ने अपनी फ्लाइट बुक करवाई थी उनको परेशानी का सामना करना पड रहा है। 

हम आपको बतां दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर फेक है। एयर इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर को झूठ बताया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि एयर इंडिया के बंद होने की झूठी खबर को नजरअंदाज करते हुए आगे ना फैलाया जाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि देश का महाराजा कहलाने वाली हवाई कंपनी एयर इंडिया के बारे में एक झूठी खबर फैल गई कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है कि एयर इंडिया 1 अक्तूबर से अपना कामकाज स्थाई रुप से बंद करने वाली है। इस नोटिस में यह भी लिखा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर और एयर इंडिया की मिनिस्ट्री ने सर्वसम्मति के साथ कंपनी को 1 अक्तूबर 2018 से बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला कंपनी को हो रहे लाभ में कमी के कारण लिया है। 

jyoti choudhary

Advertising