एयर इंडिया को 17 विमानों की परिचालन में वापसी की उम्मीद

Wednesday, May 22, 2019 - 11:46 PM (IST)

मुंबईः सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया परिचालन से बाहर किए गए अपने सभी 17 विमानों को इस साल सितंबर तक उड़ान के बेड़े में शामिल करने की उम्मीद कर रही है। इनमें से दो विमानों को जून तक परिचालन बेड़े में शामिल किए जाने की संभावना है। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि इंजन के कल पुर्जों के उपलब्ध नहीं रहने और इंजन के निर्माता से कुछ ‘विवाद' के कारण लंबे समय से ये सभी विमान परिचालन से बाहर हैं। इन 17 विमानों में 12 एयरबस श्रेणी के, तीन बोइंग 777 और बाकी दो बी787 विमान हैं।

अधिकारी ने बताया कि हम कल पुर्जे का इंतजार कर रहे हैं। कुछ मुद्दों के कारण यह अटका हुआ है। हमें इस मुद्दे को सुलझाना है। हम इन्हें अगस्त-सितंबर तक उड़ान योग्य बना लेंगे। लेकिन, हम सभी विमानों को अगस्त-सितंबर तक उड़ान के योग्य बनाने का प्रयास करेंगे।

Pardeep

Advertising