बिना वेतन स्वैच्छिक अवकाश ले सकेंगे एयर इंडिया के कर्मचारी

Friday, Jul 17, 2020 - 10:30 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने लागत कम करने के लिए कर्मचारियों को बिना वेतन स्वैच्छिक अवकाश का विकल्प दिया है जबकि एयरलाइन की दक्षता प्रभावित करने वाले कुछ कर्मचारियों को बिना वेतन जबरन अवकाश पर भेजा जाएगा। एयरलाइन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने कर्मचारियों के लिए बिना वेतन अवकाश पर जाने का विकल्प दुबारा शुरू किया है। 

इसके तहत कर्मचारी छह महीने से दो साल तक के स्वैच्छिक अवकाश पर जा सकते हैं जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान कर्मचारियों को वेतन और भत्ते नहीं दिए जाएंगे। इसके अलावा ट्रैक रिकॉर्ड, स्वास्थ्य आदि के आधार पर कुछ कर्मचारियों को जबरन बिना वेतन अवकाश पर भेजा जायेगा। इन कर्मचारियों की पहचान काम प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों को भी छह महीने से दो साल तक के अवकाश पर जाना होगा जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। 

Pardeep

Advertising