मुंबई-लंदन स्टैनस्टेड हवाई अड्डे के बीच उड़ान सेवा शुरू करने पर विचार कर रही एयर इंडिया

Sunday, Dec 15, 2019 - 06:38 PM (IST)

मुंबईः विनिवेश से जूझ रही सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया मुंबई से लंदन के स्टैनस्टेड हवाई अड्डे के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। एयर इंडिया वर्तमान में अमृतसर-स्टैनस्टेड उड़ान का परिचालन कर रही है। इसके अलावा, वह मुंबई से लंदन के हीथ्रो के बीच भी उड़ान संचालित करती है। मुंबई-लंदन मार्ग पर हवाई यात्रियों की संख्या में पिछले पांच साल में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वित्त वर्ष में इसके 27 प्रतिशत तक जाने की उम्मीद है।

एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक रवि बोडाडे ने शनिवार को संवाददातओं से कहा, "लंदन क्षेत्र के लिए अधिक उड़ानों की जरुरत है। हालांकि, लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उड़ान स्लॉट की दिक्कत होने से हम मुंबई-लंदन मार्ग पर नई उड़ान नहीं शुरू कर सकते हैं।" उन्होंने कहा, "मुंबई से लंदन स्टैनस्टेड हवाई अड्डे का विकल्प है। हम इस मार्ग का मूल्यांकन कर रहे हैं।" बोडाडे ने कहा, "हम इस मुद्दे पर जल्द फैसला लेंगे।" उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर सर्दी की सारणी में परिचालन शुरू हो सकता है। यह सारणी 27 अक्टूबर से 28 मार्च 2020 तक प्रभावी रहेगी। 

jyoti choudhary

Advertising