एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खाने के मेन्यू में किया बदलाव

Monday, Apr 03, 2023 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खाने और पेय के मेन्यू में बदलाव किया है। 

एयरलाइन कंपनी ने बयान में कहा कि मेन्यू में बदलाव अतिथियों के सुझावों पर आधारित है और यात्रियों को स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा भोजन परोसा जाएगा। भारतीय स्वाद प्रभाव भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा बार मेन्यू को भी बदला गया है। नए पेय मेन्यू में कई तरह की प्रीमियम ब्रांड की व्हिस्की, वोदका और बियर होंगी।

मिठाई के प्रसाद में मैंगो पैशनफ्रूट डिलाइट, क्विनोआ ऑरेंज खीर, एस्प्रेसो बादाम क्रम्बल मूस केक, केसर फिरनी के साथ खजूर टुकड़ा, सिंगल ओरिजिन चॉकलेट स्लाइस, ब्लूबेरी सॉस के साथ चुम-चम सैंडविच और एक मौसमी फल चयन शामिल हैं।

Pardeep

Advertising