Air India का कड़ा निर्देश, लेट होने पर केबिन क्रू को मिलेगी सख्त सजा

Wednesday, Oct 03, 2018 - 10:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने केबिन क्रू को कड़ा फैसला सुनाया है। कंपनी के अनुसार, अगर केबिन क्रू फ्लाइट के लिए देरी से पहुंचेगा तो उसे एयरलाइन्स के ऑफिस पिकअप कैब का खर्च खुद उठाना होगा। साथ ही, एयर इंडिया ने यह फैसला भी किया है कि उनका केबिन क्रू अब भारत और विदेश, दोनों ही जगह 3 स्टार होटल में रुका करेगा।



कंपनी पर पड़ेगा भारी बोझ

खर्च में कटौती करने के इरादे से कंपनी ने ये निर्देश दिए हैं। साथ ही, इसके पीछे विमान ईंधन में हुई 7.3 फीसदी की वृद्धि को भी वजह बताया जा रहा है, जिससे 65 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार एयरलाइन्स पर इस महीने पड़ने वाला है। एयर इंडिया का सालाना ईंधन का बिल 8,500 करोड़ रुपए का होता है, जिसमें तेल की कीमत बढ़ने के कारण इस महीने 65 करोड़ रुपए और जुड़ जाएंगे।



कंपनी ने दिए सख्त निर्देश
कंपनी ने अपने आदेश में कहा है कि अब से केबिन क्रू 3 स्टार होटल में रुका करेगा और इसका सख्ती से पालन किया जाएगा। इस आदेश में यह भी कहा गया जो भी शेड्यूल फ्लाइट के लिए देरी से पहुंचेगा, उसे एक साल तक सिर्फ घरेलू मार्गों पर लगाया जाएगा। 
 

Supreet Kaur

Advertising