अब एयरपोर्ट पर अल्कोहल पैग की तय हुई लिमिट

Monday, Dec 05, 2016 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय विमानन सेवा में पहली बार एयर इंडिया ने देशभर में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए हवाई अड्डे के लाउंज में परोसे जाने वाले मादक पदार्थों के लिए सीमा तय कर दी है। एयर इंडिया ने यह ऐक्शन भारतीय एयरलाइंस कम्पनियों की एविएशन अथॉरिटीज से की गई गुजारिश पर लिया है। कई एयरलाइंसों में नशे में यात्रियों द्वारा अनियंत्रित व्यवहार की बढ़ती घटनाओं के बाद यह फैसला लिया गया है।  

कितनी होगी मात्रा
- दिल्ली हवाई अड्डे पर व्यापार और प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए एयर इंडिया के लाउंज के बार को नोटिस दिया गया है 
- व्हिस्की, वोदका और रम के लिए 3 पैग (45ml) की अधिकतम सीमा 
- वाइन के लिए 2 गिलास (200 मिलीलीटर) या बीयर की बोतल की सीमा तय करने की बात कही गई 
- नोटिस के अनुसार मेहमान इन तीनों में से किसी एक मादक पदार्थ का ही सेवन कर सकता है

डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर नहीं मिलेगा अल्कोहल 
इस पूरे मामले में दिल्ली एयरपोर्ट के प्रभारी ने बाकायदा नोटिस भी जारी किया है। इसके साथ ही इसमें यह भी जिक्र किया गया है कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर यात्रा करने वालें यात्रियों को अल्कोहल नहीं परोसा जाएगा।

हैदराबाद एयरपोर्ट के लाउंजे में भी होगा अप्लाई 
दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि अथॉरिटीज ने मादक पदार्थों की सीमा तय करने संबंधी ऐसा ही आॅर्डर हैदराबाद एयरपोर्ट के लाउंजे में भी अप्लाई किया है। मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट ने इसे सीमाओं में बांधने के लिए एक थोपा जाने वाला आदेश बताया है। 
 

Advertising