हवाई माल ढुलाई में 12.9 प्रतिशत सालाना वृद्धि की जरूरत

Sunday, Oct 21, 2018 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में माल ढुलाई उद्योग में हर साल 12.9 प्रतिशत वृद्धि होने पर ही राष्ट्रीय नागर विमानन नीति के तहत 2027 तक एक करोड़ टन माल परिवहन के तय लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उद्योग मंडल एसोचैम एवं परामर्श कंपनी ऑक्टस एडवाइजर्स के संयुक्त अध्ययन में कहा गया है, विमानन मंत्रालय के समग्र लक्ष्य को पूरा करने के लिए हवाई माल परिवहन बाजार को बढ़ावा दिये जाने की अधिक जरूरत है।

रिर्पोट में यात्री र्टिमनल पर हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता की तर्ज पर कार्गो र्टिमनल के लिए भी रेटिंग प्रणाली लागू किये जाने का सुझाव दिया गया है। इसका लक्ष्य सेवा प्रदाताओं को बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और उत्कृष्ट स्तर की सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अध्ययन में कहा गया है, भारत के माल ढुलाई उद्योग में हर साल 12.9 प्रतिशत वृद्धि की जरूरत है, तभी 2027 तक एक करोड़ टन हवाई माल परिवहन की राष्ट्रीय नागर विमानन नीति के तहत तय लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नए कार्गो र्टिमनल बनाकर तथा मौजूदा र्टिमनल का विस्तार कर देश के हवाई नेटवर्क के अंतर्गत पर्याप्त माल ढुलाई क्षमता सृजित करने की तत्काल जरूरत है।  

Isha

Advertising