एयरफोर्स ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, भारतीय व्यापारियों ने कहा- पूरा हुआ बदला

Tuesday, Feb 26, 2019 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना ने आज तड़के पाक अधिकृत कश्मीर में जैश के ठिकानों पर जमकर बमबारी की। इस दौरान कई आतंकी कैंप के नष्ट होने की खबर है। आज तड़के वायुसेना के मिराज विमानों ने PoK के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में जबर्दस्त बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों की संख्या 200 से 300 हो सकती है। NSA अजित डोवाल ने पीएम मोदी को Surgical Strike2 के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद पूरा देश जश्न मना रहा है। व्यापारी वर्ग ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर खुशी जाहिर की हैं। 

‘गर्व है भारतीय वायुसेना पर’
द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य योगेश कुमार चैनी ने जोश के साथ इस स्ट्राइक का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई पर हमें गर्व है। अंदर घुस के मारो। जय हिन्द वायुसेना। पुलवामा हमले के बाद इस तरह की कार्रवाई बहुत जरूरी हो गई थी।'

jyoti choudhary

Advertising