विमान ईंधन के दाम बढ़े, महंगी हो सकती है हवाई यात्रा

Wednesday, Oct 03, 2018 - 05:12 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में विमान ईंधन के दाम 1 अक्तूबर से 7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 57 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी अनुसार 1 अक्तूबर से दिल्ली में विमान ईंधन 74,667 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। 

यह जनवरी 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। इस साल सितम्बर में यह 69,461 रुपए प्रति किलोलीटर था। इस प्रकार इसके दाम 7.49 प्रतिशत बढ़े हैं। विमान ईंधन के कीमतों की मासिक समीक्षा की जाती है और उसके अनुरूप हर महीने की पहली तारीख से नई कीमत लागू होती है। यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन महंगा हुआ है।

Pardeep

Advertising