एयर एशिया अपने बेड़े में जोड़ेगी 70 जहाज

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 05:02 AM (IST)

जालंधर: सस्ती हवाई सेवा देने वाली कम्पनी एयर एशिया इंडिया ने लगभग अगले 4-5 साल में अपने हवाई जहाजों के बेड़े में 70 हवाई जहाज और बढ़ाने की योजना बनाई है तथा इसका मकसद घरेलू मार्कीट शेयर और नैटवर्क में अपनी सेवा का विस्तार करना है। 

कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अमर अबरोल ने भी कम्पनी की प्राप्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम अपने जहाजों के बेड़े में 60-70 हवाई जहाजों का विस्तार कर लेंगे तो हम शीर्ष 3 कम लागत कैरियर (एल.सी.सी.) में अपनी सेवाओं का विस्तार जोर-शोर के साथ करेंगे। मलेशिया की एयर एशिया बी.एच.डी. और इंडिया के टाटा संज में सांझे कारोबार द्वारा एयर लाइन ने वर्ष 2017 में 1200 करोड़ रुपए के राजस्व के मुकाबले वर्ष 2018 में 1800 करोड़ रुपए का राजस्व कमा लेना है। उन्होंने बताया कि एयर एशिया इंडिया का वित्तीय वर्ष पहली जनवरी से आरंभ होता है और 31 दिसम्बर, 2017 को खत्म होते वर्ष के आंकड़े अभी जारी करने हैं।

हवाई यात्रियों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ी
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जनवरी में लगातार चौथे महीने एक करोड़ के पार रही। पिछले महीने देश में एक करोड़ 14 लाख 65 हजार लोगों ने हवाई यात्रा की जो अब तक का रिकॉर्ड है। यह पिछले साल जनवरी के 95 लाख 79 हजार की तुलना में 19.69 प्रतिशत ज्यादा है। जनवरी में भी इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 39.7 प्रतिशत रही और 45 लाख 57 हजार यात्रियों ने यात्रा के लिए उसे चुना। बाजार हिस्सेदारी में 14.3 प्रतिशत के साथ जैट एयरवेज दूसरे, 13.3 प्रतिशत के साथ सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया तीसरे और 12.6 प्रतिशत के साथ स्पाइसजैट चौथे स्थान पर रही। भरी सीटों के साथ उड़ान भरने यानी पैसेंजर लोड फैक्टर (पी.एल.एफ.) के मामले में किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजैट एक बार फिर शीर्ष पर रही। जनवरी में उसका पी.एल.एफ. 95 प्रतिशत रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News