विकसित देशों में खत्म की जाए कृषि सबसिडी

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और चीन ने यूरोपीय संघ, अमरीका और कनाडा में किसानों को भारी कृषि सबसिडी देने का विरोध करते हुए इसे खत्म करने की मांग की है जिस पर विश्व व्यापार संगठन की दिसम्बर में ब्यूनस आयर्स में होने वाली बैठक में चर्चा होगी।  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत और चीन ने संयुक्त रूप से 17 जुलाई को विश्व व्यापार संगठन में विकसित देशों में किसानों को दी जाने वाली भारी सबसिडी खत्म करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव सौंपा है।

विश्व व्यापार संगठन के प्रावधान ‘एकीकृत सहयोग प्रणाली’ के तहत विकसित देश अपने किसानों को भारी सबसिडी देेते हैं। भारत और चीन ने घरेलू स्तर पर अन्य सुधारों पर चर्चा करने से पहले इस प्रावधान को खत्म करने का प्रस्ताव किया है।भारत और चीन के इस प्रस्ताव पर दिसम्बर में ब्यूनस आयर्स में होने वाली संगठन की 11वीं मंत्री स्तरीय बैठक में विचार-विमर्श होगा। दोनों देशों का यह प्रयास विकासशील देशों के किसानों को दी जाने वाली सबसिडी का विरोध करने वाले विकसित देशों का सामना करने के लिए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News