कृषि ऋण देने की प्रक्रिया सरल हो: राधामोहन

Tuesday, Jul 12, 2016 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्लीः कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बैंकों से कृषि ऋण देने की प्रक्रिया को सरल बनाने का अनुरोध करते हुए आज कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे बिना परेशान हुए किसान इस सुविधा का लाभ उठा सकें। सिंह ने यहां राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 35वें स्थापना दिवस समारोह के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा, "बैंकों को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे किसानों को तेजी से समय पर और बिना परेशान हुए कृषि ऋण मिल सके।" उन्होंने कहा कि बैंकों को एक वर्ष के अंदर ऋण के लिए दस्तावेजों का मानकीकरण करना चाहिए। इसके अलावा ई-बैंकिंग, आधार कार्ड और जनधन योजना के तहत भी कृषि ऋण सुविधा मिलनी चाहिए।  

 

कृषि मंत्री ने कहा कि आम आदमी के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था लेकिन आम किसान अब भी बैंकों में जाने का साहस नहीं कर रहा है। कुछ तेजतर्रार लोग ही बैंकों के अंदर जाकर ऋण सुविधा का लाभ ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और बैंकों की सक्रियता के कारण जनधन योजना के तहत 22 करोड परिवारों का बैंक खाता खुल सका है। 

Advertising