आतंकवादी हमले के बाद चाय निर्यातकों ने कहा; देश पहले, पाक के साथ व्यापार बाद में

Saturday, Feb 16, 2019 - 10:50 AM (IST)

कोलकाताः जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन द्वारा सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद प्रमुख चाय निर्यातकों ने कहा कि वे सरकार के साथ हैं और व्यापार का मुद्दा गौण हो गया है। इंडिया टी एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन (आईटीईए) के चेयरमैन अंशुमान कनौडिय़ा ने कहा, 'हम अब पाकिस्तान के साथ व्यापार के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। हम सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं और सरकार की कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

पाकिस्तान को चाय का निर्यात करने वाले गोपाल पोद्दार ने कहा, 'अब हमें कारोबार की परवाह नहीं। व्यापार अब गौण हो गया है।’ पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिए गए तरजीही राष्ट्र के दर्जे को वापस ले लिया है। 
 

jyoti choudhary

Advertising