2000 और 500 के नए नोटों के बाद, अब आ रहा 20 रुपए का नया नोट

Thursday, Jul 20, 2017 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई इन नोट को महात्मा गांधी सीरीज 2005 के तहत जारी करेगा। इनका डिजाइन सर्कुलेशन में चल रहे 20 रुपए के नोटों जैसे ही होगा। नए नोट में नंबर पैनल में एसलेटर होगा और आर.बी.आई. गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर होंगे।

आर.बी.आई. ने जारी किया नोटिफिकेशन   
आर.बी.आई. ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि नोट के दोनों नंबर पैनल में एस होगा। इनका डिजाइन भी अभी मौजूदा नोटों के समान ही होगा। आर.बी.आई. ने ये भी साफ किया कि मौजूदा समय में सर्कुलेशन में चल रहे 20 के नोट भी लीगल टेंडर बने रहेंगे।

200 के नोट जारी करने की भी है तैयारी   
आर.बी.आई. 200 रुपए के नोट जारी करने की भी तैयारी कर रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने बताया था कि इन नोटों की प्रिंटिंग के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक की ओर से जल्द ही 200 रुपए नए नोट जारी करने के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। देश में करंसी की अवेलिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए 200 रुपए के नए नोट की प्रिंटिंग शुरू की जा रही है। 

Advertising