एक सप्ताह बढ़ने के बाद फिर घटा अपना विदेशी मुद्रा भंडार, गोल्ड रिजर्व में हुआ इजाफा

Saturday, Aug 13, 2022 - 11:03 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः फॉरेन करेंसी असेट में फिर कमी हुई है। इसका असर देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दिखा है। तभी तो पांच अगस्त 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.978 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी दी।

फिर घट गया विदेशी मुद्रा भंडार

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले बीते 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 अरब डॉलर बढ़कर 573.875 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। उससे पहले देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चार सप्ताह तक गिरावट हुई थी।

फॉरेन करेंसी असेट भी घटे

पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का मुख्य कारण फॉरेन करेंसी असेट का घटना है। यह कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आरबीआई के शुक्रवार को जारी किये गये भारत के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.611 अरब डॉलर घटकर 509.646 अरब डॉलर रह गई। डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी

आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 67.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.313 अरब डॉलर हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.031 अरब डॉलर हो गया। जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर घटकर 4.987 अरब डॉलर रह गया।

jyoti choudhary

Advertising