Apple को 25% टैरिफ की धमकी के बाद, Samsung और अन्य कंपनियां भी निशाने पर

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 01:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के बाहर बने सभी स्मार्टफोन पर 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इसमें एपल का आईफोन, सैमसंग और अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन शामिल होंगे। ट्रंप का कहना है कि यदि ये स्मार्टफोन अमेरिका में बनाए जाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा लेकिन विदेशों से आयातित डिवाइसों पर यह टैरिफ लागू होगा। उन्होंने कहा कि यह नीति केवल एपल तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सैमसंग और अन्य सभी कंपनियों पर भी लागू होगी।

ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से पहले ही अपनी इस योजना के बारे में चर्चा की है और उनसे अपेक्षा जताई है कि आईफोन अमेरिका में ही बनाए जाएं। हालांकि, एपल ने स्पष्ट किया है कि उनकी भारत में निवेश योजनाओं में कोई बदलाव नहीं होगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह टैरिफ लागू होता है तो इससे अमेरिकी बाजार में स्मार्टफोन महंगे हो सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ेगा। यह कदम अमेरिकी उत्पादकों को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत उठाया गया है लेकिन इसके आर्थिक और उपभोक्ता प्रभावों पर भी निगाहें टिकी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News