नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को फायदा: अमित शाह

Sunday, Sep 10, 2017 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्लीः आर.बी.आई. के नोटबंदी के आंकड़े जारी होने के बाद एक बार फिर बीजेपी ने सरकार के इस कदम का बचाव किया है। एफ.आई.सी.सी.आई. के एक कार्यक्रम में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी से फॉर्मल इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि घरों में पड़ा पैसा बैंकिंग सिस्टम में आया है।

अमित शाह ने एफ.आई.सी.सी.आई. के कार्यक्रम में सरकार की जनधन योजना का फायदा बताते हुए कहा कि इससे सब्सिडी लीकेज बंद हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि यूपीए के घोटालों से अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ। एनडीए की सरकार आने के बाद 3 साल में 7 करोड़ गरीब घरों में एलपीजी पहुंचा है। 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जीडीपी बढ़ना तय है।  

Advertising