HDFC बैंक का MD बनने के लिए पूरा करना होगा आदित्य पुरी का चैलेंज

Saturday, Jul 13, 2019 - 03:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी के एमडी आदित्य पुरी ने कहा है कि उनके उत्तराधिकारी बनने वाले व्यक्ति को 15 दिन का चैलेंज लेना होगा। अगर वो व्यक्ति उस चैलेंज में सफल हो गया तभी वो बैंक का नया एमडी बन सकेगा।

बैंक की वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि 'अगर मेरा रिप्लेसमेंट चाहता है कि उसे 1 साल तक काम सिखाया जाए तो मैं ऐसा रिप्लेसमेंट नहीं चाहता।' बैंक के शेयरहोल्डर जल्द ही पुरी के उत्तराधिकारी चुनने की कवायद शुरू कर देंगे। मई 2018 में पुरी ने कहा था कि बैंक का बोर्ड जल्द ही उनके उत्तराधिकारी को ढूंढना शुरू कर देगा। तब बैंक ने प्लान किया था कि वो 18 से 24 महीने पहले ऐसा करना शुरू कर देगा और बैंक ऐसे व्यक्ति को पुरी के साथ एक साल काम करने का वक्त भी देगा। हालांकि कई शेयरहोल्डर्स चाहते हैं कि पुरी 70 साल के बाद भी बैंक के साथ जुड़े रहें और वो इसके लिए आरबीआई के पास भी जा सकते हैं।

 

Supreet Kaur

Advertising