आदित्य बिरला सन लाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड लॉन्च

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 03:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड (ABSLAMC) ने 5 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक एक नया 'आदित्य बिरला सन लाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड' लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फंड एक खुली अवधि की विविधीकृत इक्विटी फंड योजना है, जो कॉन्ग्लोमरेट्स यानी बड़े व्यवसायिक समूहों में निवेश करने पर केंद्रित है। यह फंड विशेष रूप से उन कंपनियों में निवेश करेगा जिनके पास विविध व्यवसायिक क्षेत्रों में मजबूत स्थिति है और जो आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

फंड का उद्देश्य निवेशकों को उन समूहों में निवेश का अवसर प्रदान करना है, जो एक ही समय में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करके स्थिर नकदी प्रवाह उत्पन्न करते हैं। यह फंड कुल बीएसई मार्केट कैप का 33% प्रतिनिधित्व करने वाली 169 कंपनियों में निवेश करेगा, जिनमें 36 लार्ज-कैप, 30 मिड-कैप और 103 स्मॉल-कैप स्टॉक्स शामिल हैं।

आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक और CEO ए. बालासुब्रह्मण्यम ने कहा, "भारत में बड़े व्यवसायिक समूहों ने देश की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। इन समूहों ने समय के साथ खुद को बदलते बाजार के अनुसार ढाला है और आज वे नए क्षेत्रों जैसे पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा और डिजिटल तकनीकों में भी निवेश कर रहे हैं।"

यह नया फंड उन निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो ऐसे मजबूत और स्थिर कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, जो एक गतिशील अर्थव्यवस्था में स्थायी धन निर्माण कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News