पैकेज पर​ लिखा था- ''मंदिर के सामने आते ही फोन लगाना'' flipkart ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Friday, Jul 10, 2020 - 11:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ​ई-कॉमर्स वेबसाइट से सामान ऑर्डर करने के बाद आए दिन कुछ न कुछ गड़बड़ी की खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में एक ऐसा वाक्या सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Mangesh Panditrao नाम के ट्विटर यूजर ने हाल ही में फ्लिपकार्ट डिलीवरी पैकेज का फोटो शेयर किया है। इस फोटो में डिलीवरी पैकेज पर 'Shipping/Customer address' सेक्शन में जो लिखा था, उसने सभी ​का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

राजस्थान के कोटा शहर में​ डिलीवर किए जाने वाले इस पैकेज पर लिखा था, '448 चौथ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना आ जाउंगा' इस ट्विटर यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'इंडियन ईकॉमर्स बिल्कुल अलग है।'

इस फोटो के शेयर होने के बाद से ही यह लगातार वायरल हो रहा है कि और अब तक 13.5 हजार से ज्यादा बार इसे लाइ​क किया जा चुका है। करीब 2.8 हजार इसे रिट्वीट किया जा चुका है।

फ्लिपकार्ट ने भी इसपर एक जवाब दिया है और यह जवाब ऐसा है कि इसे पढ़ने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। फ्लिपकार्ट ने इसपर लिखा कि 'घर एक मंदिर है' हम एक नए स्तर पर ले जा रहे हैं।

jyoti choudhary

Advertising