फिनटेक, स्वास्थ्य स्टार्टअप में निवेश करे ADB: भारत

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 04:41 PM (IST)

मनीलाः भारत ने आज एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से कहा कि वह फिनटेक व स्वास्थ्चर्या से जुड़ी नई कंपनियों यानी स्टार्टअप में निवेश करे ताकि एशिया में लोगों के जीवन स्तर में सुधार किया जा सके। इसके साथ ही भारत ने एडीबी से आग्रह के एक साल में कर्ज वितरण सुनिश्चित करते हुए बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं के वित्तपोषण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने यहां एडीबी की सालाना बोर्ड बैठक के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि एडीबी को संसाधनों का आवंटन करते समय देश में गरीब लोगों की संख्या को भी ध्यान में रखना चाहिए। एडीबी एशिया व प्रशांत क्षेत्र में अति गरीबी को समाप्त करने तथा सतत वृद्धि हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत एक नई रणनीति बनाने का प्रयास कर रहा है। गर्ग ने कहा, ‘एडीबी को बुनियादी ढांचा सृजन, ऊर्जा, संचार, परिवहन, नदी सफाई व नई प्रौद्योगिकी पर ध्यान देना जारी रखना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि कृषि व औद्योगिक युग जारी रहेगा वहीं हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि डिजिटल युग हमारे भविष्य को आकार देने वाला है। उन्होंने कहा कि एडीबी को फिनटेक, हेल्थकेयर में निवेश जारी रखना चाहिए।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News