दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने की तैयारी, 50 अरब डॉलर निवेश करेंगे अडानी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 01:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप और फ्रांस की ऊर्जा सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोटल एनर्जीज ने 'दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम' बनाने के लिए एक और साझेदारी की है। अडानी एंटरप्राइजेज ने इस रणनीतिक गठबंधन के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि टोटल एनर्जीस अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड से अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 25% की हिस्सेदारी खरीदेगी।
अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने अगले दशक में ग्रीन हाइड्रोजन और संबंधित इकोसिस्टम के विकास के लिए 50 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है।
शुरुआती चरण में ANIL द्वारा 2030 से पहले हर साल दस लाख टन के ग्रीन हाइड्रोजन क्षमता को विकसित किया जायेगा। ऐसे समय में जब देश अपनी 70 प्रतिशत से अधिक बिजली के लिए कोयले पर निर्भर है उस समय भारत को बिजली के लिए कोयले पर से निर्भरता दूर करने करने के लिए अडानी का प्रयास काफी महत्वपूर्ण है।
बता दें कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी ने गौतम अडानी को एशिया के सबसे अमीर लोगों की टॉप रैंक में पहुंचा दिया है।