Adani ग्रुप की क्वींसलैंड सरकार के साथ रॉयल्टी पर हुई डील

Tuesday, May 30, 2017 - 04:30 PM (IST)

मेलबर्नः अडानी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी 21.7 अरब डॉलर के कोल माइन प्रोजेक्ट के लिए क्वींसलैंड सरकार के साथ रॉयल्टी पेमेंट पर बड़ी डील की है। करमाइकल वेंचर के विवादित होने के बाद इस डील को अडानी ग्रुप के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। यह वेंचर अभी तक अधर में है।

जोब्स होंगी पैदा
कंपनी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के साथ यह डील अडानी की उम्मीदों और जरूरतों के अनुरूप ही है। इसका मतलब है कि प्रोजेक्ट रीजनल स्टेट में 10 हजार डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब्स पैदा करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। स्टेटमेंट में कहा गया, ‘इससे प्रोजेक्ट के लिए स्टेट गवर्मेंट की मजबूत प्रतिबद्धता जाहिर होती है और प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने की दिशा में यह एक बेंचमार्क डिसीजन है।’

कंपनी के चेयरमैन ने किया धन्यवाद 
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, ‘मैं प्रीमियर अनस्टैसिया पलाशुक और स्टेट के इलेक्टेड मेंबर्स को उनके सपोर्ट के लिए धन्वयाद देता हूं। मैं नेटिव टाइटल बिल में बदलाव के लिए प्राइम मिनिस्टर मैलकम टर्नबुल और अपोजिशन लीडर बिल शॉर्टन को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।’

Advertising